जयपुर। राजस्थान के जयपुर में स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 31 अगस्त को गणेशजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत रविवार को कथक नृत्य का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने शिरकत की। सोमवार को गजानन के दरबार में सुगम संगीत का कार्यक्रम होगा।
बांटी जाएगी 3100 किलो मेहंदी
मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गणेश मंदिर में 30 अगस्त को गणेशजी महाराज का विशेष शृंगार किया जाएगा। गणेशजी सिंजारे की मेहंदी धारण करेंगे, भक्तों को मेहंदी प्रसाद वितरित किया जाएगा। गणेशजी स्वर्ण मुकुट धारण करेंगे व चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे। इस दिन 3100 किलो मेहंदी प्रसाद पांच स्थानों पर रात 8 बजे से वितरित किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी पर सुबह 4 बजे से शुरू होंगे दर्शन
गणेश चतुर्थी पर 31 अगस्त को गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंगला आरती सुबह 4 बजे होगी। विशेष पूजन सुबह 11. 20 बजे, शृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात 11.45 बजे होगी। भक्तों को मंदिर में 5 लाइनों से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं 6 लाइनों से निकास होगा।
शोभायात्रा में शामिल होंगी 80 झांकियां
गणेश चतुर्थी के अगले दिन 1 सितंबर को शहर में गणेशजी की 35वीं शेाभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मोतीडूंगरी मंदिर से शुरू होकर सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पंहुचेगी। इसमें 80 झांकियां शामिल होंगी। इनमें 25 इलेक्ट्रॉनिक झांकियां होंगी। एक बड़ी झांकी में गणेशजी ढोल नगाड़ा बजाते हुए नजर आएंगे। झांकी को 20 दिन से कोलकाता के कारीगर तैयार करने में लगे हुए हैं।
