श्रमिक पंजीयन में बनवाए नि:शुल्क कार्ड

Spread the love


मदनगंज-किशनगढ़.
संत कंवर राम भवन सिन्धी कालोनी में ई श्रम पंजीयन का शिविर लगाया गया जिसको विधिवत रूप से परिषद उप सभापति मनोहर तारानी, समाज सेवी पिशू भाई मुलानी, संघ सचिव गिरधारी अमरवानी और वार्ड नए21 बूथ संयोजक अशोक शोभानी ने आरम्भ कराया।
इसमे ई श्रम कार्ड बनाए गए। ई मित्र संचालक रवी नेभनानि ने बताया मौके पर ही 40 जनों के कार्ड बनाकर सौपे गये। आगे भी केम्प लगाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा। शिविर में किशन चंद विधानी, तारा चंद नेभनानि, गोरधन दास नेभनानि, गितू विधानी आदि ने सहयोग किया। जिनके भी ई.श्रम कार्ड बने उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

सिलोरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में वैभव ग्रेनाइट पर हुआ टीकाकरण

कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य सिलोरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में किया गया। चिकित्सा विभाग के सहयोग से सिलोरा ग्रेनाइट एसोसिएशन द्वारा वैभव ग्रेनाइट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सत्यनारायण बंसल, सिलोरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रारी, सचिव दिवाकर दाधीच, राकेश जामड, पवन अग्रवाल, राम लाल तेडवा, बनवारी लाल शर्मा, नवल बांगड़, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने व्यवस्थाएं संभालते हुए टीकाकरण कार्य करवाया। इस दौरान 300 टीके लगाए गए। अध्यक्ष सत्यनारायण बंसल ने बताया कि रीको सिलोरा औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के फैक्ट्री मालिकों सहित श्रमिकों ने उत्साह दिखाते हुए टीका लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.