बीसलपुर बांध अपडेट : चार गेट एक मीटर तक खोले

Spread the love

और बढाई पानी की निकासी
अब 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी



जयपुर.
बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसको देखते हुए बांध के चार गेट एक मीटर तक खोल दिए गए है। इन चार गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पहले 26 अगस्त को दो गेट खोले गए थे जिनसे 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई फिर 27 अगस्त सुबह 4 चार गेट खोले गए थे जिनसे 15 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। इससे बनास नदी में पानी की आवक बढ़ गई है। इस बांध में आने वाली खारी, बनास और डाई नदी का गेट 4 मीटर पर चल रहा है। इसके कारण बांध में पानी की भरपूर आवक बनी हुई है। इससे चार गेट खोलने पड़े है। इनमे गेट संख्या 8, 9, 10 और 11 खोले गए है।
गौरतलब है कि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। इस बांध के भरने से राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी और कई जगहों पर सिंचाई में भी पानी का उपयोग किया जा सकेगा। यह बांध अब तक पांच बार पूरा भर चुका है और गेट खोलने पड़े थे। वर्ष 2004, 2006, 2014 और 2019 में यह पूरा भरा और गेट खोलने पड़े। इस बार छठी बार गेट खोलने पड़े है और लगातार पानी की निकासी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *