वीर तेजाजी महाराज के मंदिर नवनिर्माण की रखी नींव

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
सांवतसर स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर के नवनिर्माण के लिए शनिवार को नींव रखी गई। इस भव्य तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण की नींव स्थापना में उमराव चुन्डीवाल ने 150000 रुपए की बोली जीतकर नींव की स्थापना की। वही संरक्षक भैरुजी चुन्डीवाल, छोटू नुवाद, रघुनाथ चुन्डीवाल, शिवराज पाटील, राजेंद्र नुवाद, घासीराम काकट, मुकेश बुगालिया, रामाकिशन चुन्डीवाल, मदन चुन्डीवाल, रमेश चुन्डीवाल, रामचरण राव, पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, पार्षद बलराम धोबी, पार्षद कानाराम बंजारा, हर्षवर्धन राव, लक्ष्मण तेतरवाल, राजीव चुन्डीवाल, महंत भैरुजी अग्रावत, घासीराम भडाणा, नारायण चुण्डीवाल, उगमाराम बालोटीया, उम्मेद सिंह गौड़, धीराजी खोखर, कृष्ण चुण्डीवाल, चंदाजी बजाड़, देवकरण बुगालिया, रामअवतार चुन्डीवाल, लालचंद चुण्डीवाल, भैरू बजाड सहित कई नगर निवासी नींव स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एसडीएमसी कार्यकारिणी का गठन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम राजा रेडी किशनगढ़ में एसडीएमसी की साधारण सभा की बैठक का आयोजन संस्था प्रधान एवं एसडीएमसी पदेन अध्यक्ष मोहम्मद हफीज की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना करते हुए अभिभावकों ने भाग लिया तथा एसडीएमसी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। विद्यालय विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसडीएमसी कार्यकारिणी में सोनिया मेघवाल, मीना देवी, सीता देवी, संतोष राजपुरोहित, पवन कुमार शर्मा, शिखा टेलर, निसार खान कायमखानी, प्रियंका, मोहम्मद आरिफ, मनीष सिंह खंगारोत, अंजू मेघवाल, मोहम्मद यूसुफ, रंजना, अब्दुल सत्तार, रामचंद्र जाट, प्रमोद कुमार वर्मा, लिपि टाक, जैस्मिन कुमावत आदि सदस्य चुने गए। कार्यक्रम के दौरान एसएमसी अध्यक्ष अशोक भाटी, महेंद्र टांक, हनुमान सोलंकी, चेतन प्रकाश जिंदागल, योगेश शर्मा, मोहम्मद वसीम, पदमा पमनानी, शीतल शर्मा, स्वपना, मैना शर्मा, प्रियदर्शी राघव आदि अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में संस्था प्रधान ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों व सभी अभिभावकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *