गीतों भरी शाम से मनाया स्थापना दिवस

Spread the love

लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक ने सेवाक्षेत्र मे किए 25 वर्ष पूर्ण


मदनगंज किशनगढ़. लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक ने अपने सेवा कार्यों के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश गोयल और संस्थापक सचिव संजय गोयल ने बताया कि 20 दिसंबर 1997 को इस क्लब की स्थापना विकलांग ,असहाय और वृद्धजन की सेवा के लिए की गई थी, जिसमें आर के मार्बल ग्रुप के आर्थिक सहयोग से क्लब ने सेवा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और जहां जरुरत वही लायंस की उक्ति को काफी हद तक सार्थक किया है,
दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत लायन विनीता मेहता ने ध्वज वंदना से की, क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा हर माह लगने वाले निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर के बारे में सभी को अवगत कराया।
नीरज आर्य, अरुण कुमावत और उनकी टीम ने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर समारोह को एक नया आयाम दिया।
संगीत संध्या की शुरुआत पीयूष पाराशर ने ईश वंदना तू प्यार का सागर है..से की, फिर अजय काबरा ने किसी की मुस्कराहटो पे हो निशार.. नीलोफर ने आइए मेहरबान.. मनोज करनानी ने ख्वाब हो तुम.. उत्पला ने बाबू जी धीरे चलना.. आराध्या ने आजा सनम .. अरुण कुमावत, नीरज आर्य ने बाबू समझो इशारे.. निजाम खान ने जाने वाले जरा…
आरती असावा ने मेरा नाम चिन चिन चू.. आर के शर्मा ने सुहाना सफर और मौसम हसीं.. गौरव वैद ने हैं अपना दिल तो आवारा.. अरुण कुमावत ने मैं हु झुमरू… विकास नागर ने एक लड़की भीगी भागी सी.. वीरेंद्र सागर , दिव्यांगना शर्मा ने हाल कैसा है जनाब का..मनीष जोशी ने लागा चुनरी में दाग.. नीलोफर, निजाम ने प्यार हुआ इकरार हुवा…संजीव धमीजा ने मेरे मेहबूब कयामत होगी… आरती, नीरज ने ये राते ये मौसम … आदि गाने गाकर कार्यक्रम को ऊंचाईयां दी

लायंस क्लब के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल अपनी आधिकारिक यात्रा पर आए ,और क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता, सचिव रमाकांत काबरा, कोषाध्यक्ष पदम जैन के साथ ही मुकेश गोयल , संजय गोयल, पंकज गोयल, दिनेश गोधा, राजीव लोढ़ा, सर्वेश्वर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चंद्रकांत अजमेरा, आदि संस्थापक सदस्यों को लायन पिन लगाकर प्रोत्साहित किया,
समारोह मे मार्बल असोसिशन के सुधीर भुज, शशिकांत पाटोदिया, आर के मार्बल के सुभाष अग्रवाल, नगर परिषद सभापति दिनेशसिंह राठौड़, आदि गणमान्य नागरिको के साथ ही लायंस क्लब किशनगढ क्लासिक के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे , मंच संचालन नीरज आर्य, विनोद पाटनी, पीयूष पाराशर ने किया।
सचिव लायन रमाकांत काबरा ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.