
जयपुर. अधिकांश घरों के अंदर जूते पहनकर अंदर आना वर्जित होता है, परंतु मेजबान को जूते पहनकर आने वाले मेहमान से यह कहना कि कृपया जूते बाहर उतार दें असुविधा जनक लगता है।
जयपुर निवासी कार्तिकेय गुप्ता के इन्वेंशन नो फुटवियर मैट में इस समस्या का समाधान किया गया है। नो फुटवियर मैट पर जब कोई व्यक्ति जूते पहनकर पैर रखता है तो यह आवाज करता है कि प्लीज पुट आउट योर शूज (कृपया जूते उतार दें)। जब मेहमान जूते उतार कर नंगे पैर इस पर अपने पैर रखता है तो यह आवाज करता है कि वेलकम (आपका स्वागत है)। जिससे मेजबान, आने वाले मेहमान से जूते उतारने के लिए बोलने से होने वाली हिचक से बच जाते हैं।
नो फुटवियर मैट घरों के लिए सेफ्टी डिवाइस भी है जैसे सामान्यतः दिन में घर पर महिलाएं अकेली होती हैं वह अपने घरेलू कार्य में व्यस्त होती है, ऐसे समय में यदि कोई व्यक्ति इस डोर मेट पर पैर रखकर घर के अंदर प्रवेश करता है तो इससे होने वाली आवाज से ग्रहणी को पता चल जाता है कि किसी व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया है। नो फुटवियर मैट के इन्वेंशन करता कार्तिकेय गुप्ता बचपन से ही इन्नोवेटिव प्रकृति के रहे हैं।
वर्तमान में गुप्ता UPXO Private limited Jaipur के फाउंडर एवं सीईओ हैं जिसमें कार्तिकेय गुप्ता फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण कर रहे हैं। 14 किलो वजन की फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन एवं पेटेंट सिर्फ कार्तिकेय गुप्ता द्वारा ही किया गया है। इसकी बेहतरीन फीचर एवं सुविधाओं के कारण पब्लिक में इसको बहुत पसंद किया जा रहा है।
