
पूर्व जिला पार्षद ने अपना घर आश्रम में मनाया जन्मदिन
बस्सी, 21 जनवरी / (राकेश शर्मा)। पूर्व जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद कटारिया ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन बस्सी रीको स्थित अपना घर आश्रम में गरीब व अहसाय लोगों को भोजन खिला कर उनके साथ खुशियां बांट कर मनाया।
जयपुर जिले में बस्सी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य बेनीप्रसाद कटारिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना जन्मदिन, माता पिता के जन्मदिन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर गरीब, अहसाय और अनाथ लोगों की सेवा करके मनाएं। जिनसे वह भी जीवन में खुशियों का आनंद ले सके। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर व साफा बंधवाकर और केक कटवाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जादूगर एस कुमार, किशनलाल बेनिवाल, राकेश शर्मा, सीताराम मीना, लालाराम मीना, कृष्ण कुमार कसाना, योगेश कुमार गुप्ता, मनोज ओजट और अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य बेनी प्रसाद कटारिया ने अपना घर आश्रम में आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।