सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बांटे भोजन पैकेट

Spread the love

भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिया योगदान

मदनगंज किशनगढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगढ़ मंडल द्वारा दिनांक 26-09-22 को प्रातः 9:30 बजे सेवा बस्ती मे 200 भोजन के पैकिट व फल वितरण किये गए। जिसमे उपस्थित मंडल अध्य्क्ष जयराम मालाकार , महामंत्री भागचंद चौधरी , युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव चतुर्वेदी, तेजपाल चुनडीवाल , मनोहर लाल खटिक, संदीप मालाकार , सिद्धार्थ हरकावत , यश बंसल , ऋषि छापरवाल , अजय किराडिया , मोहित धाभाई , रवि मारोठिया ,आयुष चतुर्वेदी, पुखराज ख़ेमावत, पिंटू शर्मा, प्रदीप नवल,हेमराज गुजर,करतार बाना,रितिक, अंकित शर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.