अनुशासित रहकर गतिविधियों का पालन करें

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के अंतर्गत स्थानीय संघ किशनगढ़ एवं राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मैं किया जा रहा है निपुण शिविर का आयोजन__ रेंजर लीडर सुरभि सिंघल, सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के अंतर्गत स्थानीय संघ किशनगढ़ व राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय निपुण कैंप का आयोजन शिविर स्थल पर किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आशीर्वाद लेकर की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रतनलाल भास्कर, पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गंगानगर एवं मुख्य वक्ता सत्यनारायण पवार ने रेंजर्स को स्काउट का महत्व एवं इतिहास बताते हुए सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के बारे में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के प्राचार्य सत्यदेव सिंह ने रेंजर्स को कैंप में उत्साह पूर्वक अनुशासित रहकर जीवन कौशल संवर्धन एवं कैंप के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों को सावधानीपूर्वक करने एवं हमेशा प्रसन्न रहने हेतु उद्बोधन दिया। रेंजर लीडर टीना एवं प्रियंका ने रेंजर्स को ध्वज प्रणाम, वर्दी पहनने, सलामी, धन्यवाद ताली बजाने का तरीका इत्यादि का प्रशिक्षण दिया। स्थानीय स्काउट संघ के प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने प्रतिज्ञा, नियम, धे वाक्य, इत्यादि के बारे में समझाया। रोवर लीडर अविनाश अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण प्रकृति का महत्व एवं इसमें रेंजर्स की भूमिका के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी सुरभि सिंघल द्वारा किया गया। नंदिनी ने स्वरचित कविता का पाठ के माध्यम से वर्तमान में जीने एवं उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए हमेशा प्रसन्न चित्र ने की सीख दी। मनीषा ने दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रेंजर्स को साहसी एवं निर्भीक बनने हेतु प्रेरित किया। स्काउट कैंप के दूसरे दिन रेंजर्स ने पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, कैंप फायर एवं विविध खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया, शुभारंभ झंडारोहण, झंडा गीत एवं प्रार्थना से किया गया। स्थानीय संघ सचिव विरेंद्र कुमार शर्मा ने रेंजर्स को पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट कैंप फायर एवं विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में जानकारी प्रदान की। गाइड कैप्टन प्रियंका शर्मा व टीना कंवर ने रेंजर्स को विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना जैसे रिफ नोट, शीट बैंड, क्लो हिच, शीप सेंक, बोलाइन एवं मछुआरा गांठ लगाने का प्रशिक्षण दिया। शिविर कला के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गैजेट्स बनाना जैसे बर्तन स्टैंड, लालटेन स्टैंड, मल्टीपरपज स्टैंड, मटकी स्टैंड, औजार स्टैंड, गेट, ले आउट, टेंट लगाना इत्यादि का प्रशिक्षण प्रशिक्षक वीरेंद्र शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें रोवर हर्षवर्धन लक्षकार ने सहायता की। सुरभि सिंघल के मार्गदशन में इसके पश्चात विविध खेलों का आयोजन हुआ जिसमें लाठी व गीत, हाउ डू यू डू, सब्जी मंडी, उल्टा खेल इत्यादि के माध्यम से रेंजर्स को शारीरिक व मानसिक प्रशिक्षण देते हुए उनमें टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, एवं तनाव प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। सिंघल ने बताया कि कैंप फायर के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां यथा लोक नृत्य, लोक गायन संवाद इत्यादि द्वारा रेंजर्स का मनोरंजन किया गया। दूसरे दिवस आरती, प्रिया, कल्पना, प्रियंका, संजू, पूजा, निहारिका, निशा, पिंकी, किरण, काजल, ऋषिता, नंदिनी, मनीषा, सुप्रभा, चुकी देवी, पूनम, रेनू, पायल, सुनीता, संजना, सुमन इत्यादि ने सभी गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *