सामाजिक समरसता के संदेश के साथ निकाली ध्वजा यात्रा

Spread the love

किशनगढ़, 2 फरवरी। कृष्णापुरी निवासी जय बाबा रामदेव सेवक छोटू लाल मालाकार द्वारा 30वीं ध्वजा यात्रा निकाली गई। सन् 1992 से ही छोटू लाल मालाकार लोक देवता बाबा रामदेव की ध्वजा यात्रा, साइकिल यात्रा इत्यादि निकाल रहे हैं।
सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय की कामना से सामाजिक समरसता को बढ़ाते हुए स्वच्छता और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही छोटू लाल मालाकार का कहना है कि देश में सुख,शान्ति, समृद्धि बनी रहे और सामाजिक समरसता बढ़े, जिसका संदेश लोक देवता बाबा रामदेव ने दिया है उसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ये ध्वजा यात्रा निकाली जा रही है। छोटू लाल मालाकार 2003 से ही किशनगढ़ के निवासी है और हर वर्ष यह ध्वजा यात्रा निकालते हैं । यात्रा में नगर के कई गणमान्य जन सम्मिलित होते है।
ध्वजा यात्रा को किशनगढ़ नगर में भ्रमण कर अजमेर धौला भाटा स्थित 150 वर्ष प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर सम्पन्न किया जाता है।
छोटू लाल मालाकार की 5 पुत्रियां और 1 पुत्र है तथा बाबा रामदेव स्पेशल कचौरी भंडार के नाम से ठेला चालक के रूप में कार्य करते है। इसी जीविकोपार्जन कार्य के साथ सामाजिक सेवा कार्यो में भी संलग्न रहते है।
आज के कार्यक्रम में किशनगढ़ नगर के प्रथम नागरिक सभापति दिनेश सिंह खंगारोत, भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा, पार्षद नवीन जिन्दागल, माँ भारती रक्षा मंच अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा, नन्दलाल सेन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र साँखला, लोकेश मालाकार, आयुष शर्मा, गोवर्धन शर्मा, कालू राम यादव, कानाराम, बाबूलाल इनाणीया इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.