
किशोरी, 21 फरवरी (राकेश शर्मा)। अलवर जिले किशोरी कस्बे के समीपवर्ती गांव पिपलाई के पहाड़ पर रविवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जो तेज हवा से समीपवर्ती गांव क्यारा के पहाड़ तक फैल गई। इस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बॉयलर मशीन व पेड़ की गीली पत्ती व टहनियों की मदद से सोमवार सुबह 7 बजे काबू पाया। आग से लगभग 50 हैक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा जलकर राख में तब्दील हो गई।
क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश मीना ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने रात्रि में पहाड़पर आग देखकर वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। आग की भयावहता देखकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई, लेकिन पहाड़ की तरफ दुर्गम रास्ता होने से आग बुझा पाने में असफल रही। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की गीली पत्ती एवं बॉयलर मशीन द्वारा आग को रोकने का ऑपरेशन जारी किया, लेकिन हवा के साथ आग बढ़ रही थी। आग पर सुबह 7 बजे काबू पाया गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग पिपलाई के भर्तृहरि के वन से क्यारा के मीन भगवान मंदिर के ऊपर पहाड़ तक लगी थी, जिसमें लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल जल गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश मीना, क्यारा सरपंच छोटेलाल मीना, पिपलाई सरपंच विश्राम मीना, देशराज मीणा वनपाल, वनरक्षक रामअवतार मीणा, राजेश मीणा सुमरन सिंह, राकेश मीना पटवारी पिपलाई व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
