बांध की खाली नहर में लगी आग

Spread the love

मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम


जमवारामगढ़/विकास शर्मा
उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में जमवारामगढ़ बांध के नीचे नहर में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। नहर अभी सूखी है और इसमे पानी नहीं है। आग लगने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व स्टॉफ मौके पर पहुंचे। आग की सूचना पर अग्निशमन मौके पर पहुंची। अग्निशमन की सहायता से आग पर काबू पाया जा रहा है। जमवारामगढ़ रेंजर प्रेमशंकर मीणा ने बताया कि लोग सिंचाई विभाग व सार्वजनिक विभाग की भूमि पर अवैध रूप से दूकान करते हैं जिससे आये दिन लोग कचरा जलाते हैं।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 193.96 करोड़ से अधिक टीके लगाए

12.14 आयु वर्ग में 3.43 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई । भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 22416 हैं । पिछले 24 घंटों में 3962 नए मामले सामने आए। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.77 प्रतिशत है ।
भारत का कोविड.19 टीकाकरण कवरेज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 193.96 करोड़ 1939647071 से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 24705065 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड.19 टीकाकरण 16 मार्च 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 343 करोड़ 34323522 से अधिक किशोरों को कोविड.19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18.59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल 2022 को प्रारंभ की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *