राष्ट्र विरोधी आसुरी शक्तियों का करें दलन

Spread the love

हरिओम उपवन में कार्यकर्ता स्नेह मिलन और पौधरोपण कार्यक्रम


राजसमन्द.
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र विरोधी आसुरी शक्तियां एक बार फिर से सिर उठाने लगी है जो राष्ट्रवादी संगठन है वो उनको आंखों में खटकने लगे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठनो के विरुद्ध साजिश करके बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संघ जैसे संगठनों को बदनाम करने वाले राष्ट्र विरोधी तत्वों का दलन करें।
हरिओम फैन्स एवं दीया फैन्स के स्नेहमिलन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिओम सिंह राठौड़ हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत है। उनकी मिलनसारिता और सहजता मन को छूने वाली थी उनकी कमी हम सभी को महसूस होती है। राजनीतिक और सार्वजनिक क्षेत्र में उन जैसा व्यक्तित्व मिलना असम्भव है। हम उनके दिखाए पदचिन्हों पर चलकर समाज की सेवा करें। सांसद ने कहा की इस शुभ अवसर पर यह संकल्प ले कि हम सभी सक्रिय रूप से पौधरोपण करेंगे।
हरिओम उपवन पसुन्द में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान संस्मरण और संगीत सत्र का आयोजन भी किया गया। जिसमें पूर्व सांसद राठौड़ के साथ बिताए गए सुनहरे पलों को याद किया गया। इसी दौरान विभिन्न तरह के फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण पालीवाल ने किया। आभार समाजसेवी कर्णवीर सिंह राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम में संयोजक धीरज पुरोहित, समाजसेवी महेश पालीवाल, वीरेंद्र पुरोहित, कर्णवीर सिंह राठौड़ मधुप्रकाश लढढा, प्रवीण नन्दवाना, सुरेश जोशी, बंशीलाल खटीक, अयन जोशी, लक्ष्मण सिंह सांखला, महेंद्र कोठारी, लीलेश खत्री, गणेश पालीवाल, अशोक रांका, हिम्मत कुमावत, मानसिंह बारहठ, सविता शर्मा, प्रदीप खत्री, दीपक शर्मा, सुरेश माली, कमेलश कोठारी, गिरिराज काबरा, जीतू धनगड़, जवाहर जाट, भैरूलाल जाट, भैरूलाल नन्दवाना, कपिल बड़ोला, जयेश शर्मा, नर्बदा शंकर पालीवाल, विकास पालीवाल, विनोद जोशी, भैरूलाल गायरी, रत्ना गोस्वामी, राखी पालीवाल, गायत्री खत्री, भरत पालीवाल, भगवान लाल जाट, गिरिराज सोनी, दिनेश स्वर्णकार, प्रह्लाद वैष्णव, नीलकंठ सोनी, सत्यदेव सिंह चारण, विजेन्द्र मादरेचा, चेतन धोका, देवेंद्र कुमावत, खुशकमल कुमावत, भेरू कच्छारा, दौलत सिंह शक्तावत, सुरेश कुमावत, चेतन कुमावत, ललित चोरडिया, मुन्ना अग्रवाल, हितेश जोशी, सुरेश सोनी सहित अनेक लोग कोविड़19 के नियमों की पालना करते हुए उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से की मुलाकात

सांसद दीयाकुमारी ने शनिवार को केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में टेक्सटाइल्स से सम्बन्धित संभावनाओं एवं योजनाओं को विकसित करने के बारे में चर्चा की।
सांसद ने चर्चा के दौरान राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में पोषण अभियान, ब्यावर की कपड़ा मिल को शुरू करवाने और ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ रोजगार के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की। वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि सरकार पोषण अभियान और महिलाओं के विकास को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में इस सम्बंध में और भी सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। जिससे ग्रामीण स्तर तक योजनाओं का लाभ और भी आसानी से पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.