गौवंश को खिलाए हजारों औषधि युक्त लड्डू

Spread the love

गौवंश को लम्पी बीमारी से मुक्त कराने हेतु चुंगीवाले बालाजी महाराज से प्रार्थना कर 3000 औषधि युक्त लड्डु गायों को खिलाए, गौसेवा कार्य किया

भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी ने राज्य सरकार पर गौमाता की सुध नही लेने का लगाया आरोप

2 प्रतिशत सेस टैक्स स्टॉम्प ड्यूटी और शराब पर गौमाता के नाम पर पिछले 4 सालों से वसूल रही राजस्थान सरकार ने अरबों रूपयो का फण्ड इकट्ठा किया पर गौमाता की कोई सुध नही – सुभाष चौधरी

गौ भक्तों का आक्रोश युवा नेता सुभाष चौधरी ने तहसीलदार को सरकार के नाम ज्ञापन दे कर गौवंश की सुध लेने की कही बात

गौ भक्तों का राजस्थान सरकार के खिलाफ दिखा आक्रोश, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

मदनगंज किशनगढ, लम्पी बीमारी से गौवंश की रक्षा हेतु अब युवा आगे आ रहे है। किशनगढ में गुरुवार को गौवंश को बचाने के लिए भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी ने एक पहल कर गौवंश को लम्पी डीजिज से बचाने हेतु 3000 औषधिय लड्डू बना कर किशनगढ क्षेत्र में टीमें बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में लम्पी बिमारी से पीड़ित एवं स्वस्थ गायों को उक्त औषधीय लड्डू खिलाए। कार्यक्रम का प्रारंभ रामनेर रोड स्थित चुंगीवाले बालाजी के मन्दिर से अपनी युवा टीम के साथ प्रार्थना कर इस पहल की शुरूआत की । सुभाष चौधरी ने नगर परिषद के कांजी हाउस में लम्पी स्कीन डीजिज गायों की सेवा कर उन्हे दवाई वितरण एवं औषधि युक्त लड्डू खिलाए। गौ सेवकों की टीम ने सम्पूर्ण किशनगढ में विभिन्न स्थानो पर युवा टीम में राजेश नुवाल ने पुराना एरिया, मंगलजी ने लुहार कॉलोनी, मुकेश प्रजापत ने कांजी हाउस, इन्द्रा कॉलोनी, तेली मौहल्ला मोहित धाबाई एवं तरूण शर्मा ने कृष्णापुरी ऊंटडा रोड पर, चन्द्र प्रकाश ने करणी कॉलोनी मे , करण ने बजरंग कॉलोनी मे रोहित ने क्रेसर वाली गली व देना बेंक में , नन्दकिशोर प्रजापति ने राजारेडी मे, जगपाल सिंह, किशनसिहं ने सिंधी कॉलोनी में, सोनू बोखलानी ने रामदेव कॉलोनी में, बाबूलाल कुम्हार ने रूपनगढ रोड, रामू चौधरी ने प्रेमनगर में, कालू कुम्हार, सूरज साहू, राजारेडी में , मेघराज साहू प्रेम साहू, रणजीत चौधरी ने रामनेर रोड पर, वितरण कार्य किया। गौ माता के इस औषधि वितरण कार्यक्रम में नगर परिषद के स्थानीय पार्षद मनेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, मानाराम चौधरी, बलराम सामरिया, रामदेव प्रजापत, भैरूलाल मालाकार, भागचन्द कुमावत, शंकर शर्मा, मेघराज मौर्य, प्रदीप चौधरी के साथ गोपाल शर्मा, रामदयाल लेगा ओबीसी मोर्चा सुरसुरा मण्डल, मनीष हिंगोनिया, आकाश यादव, अमित अग्रवाल, पुखराज प्रजापत, जुम्मन अली, सानू साहू, अनील साहू, कैलाश साहू, की गौ सेवा कार्य में सक्रियता रही।

भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी ने लम्पी स्कीन डीजिज से गौमाता की दुर्दशा पर आक्रोशित गौ सेवकों के साथ तहसीलदार को सरकार के नाम ज्ञापन देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। युवा नेता सुभाष चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि गौरक्षण एवं संवर्द्धन के नाम पर सरकार शराब एवं स्टॉम्प ड्यूटी पर 2 प्रतिशत सेस टेक्स लगाती है, पिछले पांच वर्षो में इस टैक्स से सरकार को अरबों रूपयो की आमदनी हुई , परन्तु जब गौ माता संकट में है सरकार के प्रयास कहीं दिखाई नही देते, गायों की कोई सुध नही ले रहा, गौ संवर्द्धन के नाम पर सरकार ने अपना खजाना भरा अन्यथा गायों की यह दुर्दशा नही होती । युवा नेता ने समाज से अपील की है कि सरकार से कोई अपेक्षा नही किन्तु हमें गौ माता को बचाने हेतु अपना व्यक्तिगत प्रयास करना है अपनी सामर्थ्य अनुसार जो हम कर सकते है गौ माता के लिए अवश्यक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *