
ग्राम डांगरवाड़ा मेें 19 दिसंबर को बाल्टी में जमा पानी।
जयपुर। राजस्थान में भी सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के चुरू, गंगानगर जिला मुख्यालयों सहित जयपुर जिले के जोबनेर कस्बे में पारा जमाव बिन्दु से नीचे चला गया है। पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। शनिवार रात को जयपुर जिले के कई स्थानों पर नलों में पानी जम गया तो खेतों में भी कई जगह बर्फ जमी नजर आई। अगर लगातार ऐसी ही सर्दी पड़ती रही तो सरसों सहित सब्जी की विभिन्न फसलों टमाटर, बैंगन आदि में नुकसान की अधिक संभावना है। शनिवार रात कई स्थानों पर फसलों को पाले से बचाने के लिए किसान आग जलाते नजर आए तो कहीं सब्जी की फसलों को क्रॉप कवर से ढकते देखे गए हैं।
जयपुर जिले के गांव डांगरवाड़ा की प्रगतिशील महिला कृषक रामदुलारी शर्मा ने बताया कि अभी पड़ रही सर्दी से सरसों की अगेती फसल को नुकसान होने की अधिक संभावना है। साथ ही उन्होंने टमाटर व बैंगन की फसल में भी नुकसान की संभावना जताई है। उन्होंने फसलों को पाले से बचाने के लिए खेतों की मेड़ पर धुआं करने के साथ सल्फर के छिडक़ाव की सलाह दी है।
