
भाजपा नेता विकास चौधरी ने उठाई किसानों की समस्या
मदनगंज-किशनगढ़.
भाजपा नेता विकास चौधरी ने कहा है कि डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान है और महंगे दाम पर ब्लैक भी हो रही है। कृषि विभाग के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 60000 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक है पिछले साल सितंबर के अंत तक यह 3 लाख मीट्रिक टन तक था यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार स्टॉक पांच गुना कम है। इस स्थिति में किसान परेशान है रोज सहकारी समितियों और निजी दुकानदारों के यहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं पर नतीजा वही ढाक के तीन पात। अंतत: खाद नहीं मिल पाता और किसान मायूस होकर अपने घर लौट जाता है।
वर्तमान समय में किसान पर दोतरफा मार हो रही है एक तरफ खरीफ की फसल की कटाई का काम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर रबी की फसल की बुवाई का समय भी आ गया है ऐसे में किसान को गेंहू जो और चना की फसल के लिए डीएपी खाद की विशेष जरूरत है पर खाद की भारी किल्लत है जिससे खाद मिल नहीं पा रही जिससे रबी की फसल की बुआई प्रभावित हो रही है।
किशनगढ़ में भी डीएपी की कमी
किशनगढ़ में आज मात्र 300 कट्टे डीएपी खाद उपलब्ध था जबकि 500 से अधिक किसान खाद खरीदने पहुँचे। नतीजा ये हुआ कि सहकारी दुकान पर ही धक्का मुक्की होने लगी जिससे एक बार के लिए बिक्री को रोक दिया गया। अंतत: पुलिस जाप्ते की मदद से एक बार पुन: बिक्री शुरू हुई पर एक और जहां सभी किसानों को खाद नहीं मिल पाया वहीं कुछ किसानों को अपनी जरूरत का आधा खाद भी नहीं मिल पाया।