Spread the love

सी एम से की बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी कराने की मांग
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है।
सांसद ने कहा की राजसमंद लोकसभा क्षेत्र एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं। यह समय किसानों के लिए अति संवेदनशील है।
सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री से किसानों को मुआवजे की मांग करते हुए कहा की प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजे की प्रकिया प्रारंभ करनी चाहिए।