Spread the love

फागी उपखण्ड को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग
- जिला पुनर्गठन समिति अध्यक्ष को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- जयपुर. फागी उपखण्ड क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर बुधवार को फागी विकास समिति की ओर से जिला पुनर्गठन समिति अध्यक्ष पूर्व आईएएस रामलुभाया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। फागी विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र कुमार सोयल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि फागी उपखण्ड क्षेत्र को जयपुर जिले से हटाकर नए बनने वाले जिले में जोड़े जाने की चर्चाएं जोरों पर है। उन्होंने बताया कि फागी उपखण्ड क्षेत्र जयपुर जिले के सबसे नजदीक है। यहां से हजारों लोग रोजाना रोजी-रोटी कमाने व अन्य प्रशासनिक कार्यों सहित चिकित्सा, न्यायिक, शिक्षा के लिए जयपुर आते-जाते हैं। यहां से जयपुर के लिए 24 घंटे यातायात व्यवस्था है। भौगोलिक दृष्टि से भी फागी उपखण्ड के लिए जयपुर जिला उपयुक्त है। प्रदेश सरकार की कई आवासीय योजनाएं फागी उपखण्ड में हैं। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि फागी उपखण्ड को अन्य नए बनने वाले जिले में जोड़े जाने से यहां का विकास थम जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए फागी उपखंड क्षेत्र को जयपुर जिले में ही यथावत रखने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपसरपंच रमाकांत शर्मा, जितेंद्र चौधरी, अशोक खांडपा, इंजमाम, अभिमन्यु पारीक, धर्मराज सैनी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।