
भाजपा मदनगंज मंडल ने किया आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़.
भाजपा मदनगंजमंडल के तत्वाधान में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा समर्पण प्रकल्प के तहत निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय चंद्रा कॉलोनी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित इस शिविर में 290 लोगों की नेत्र जांच की गई तथा 215 लोगों को जांच के पश्चात चश्मा लगाने के लिए चयनित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ के द्वारा जांच करने वाली चिकित्सा टीम का माल्यार्पण कर तिलक से स्वागत किया गया। शिविर प्रभारी पार्षद ओम यादव ने बताया कि इस अवसर पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भी शिविर का अवलोकन किया एवं युवा नेता विकास चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को आंखों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर जांच के लिए प्रेरित किया। मदनगंज मंडल अध्यक्ष किशन बंग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपसभापति मनोहर तारानी, राजू शर्मा, सुनील दरड़ा शर्मा भी उपस्थित रहे। शिविर के सह प्रभारी वहीद मंसूरी के अनुसार शिविर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशन गोपाल दरगड़, मंडल उपाध्यक्ष तारा सिंह बंजारा, मृदुला पांडे, मंडल महामंत्री कमल जैन, पुनीत जैन, मंडल मंत्री जगदीश सिंह काकोसा, जुगल राठी सीए, प्रहलाद जांगिड़, कैलाश गेना सहित मनीष बंजारा, सनी राव, हर्षित अजमेरा, राजेश शर्मा, मनीष भूपारिया, बंशीलाल, अजीत जैन, पवन शर्मा, बनवारी लाल डागा, अशोक शोभानी, पार्षद सुनीता राठी, तरुण जैन, संतोष पारीक, नीतू बल्दवा, ओम मीणा सहित अन्य ने अपनी सेवाएं दी। अंत में शिविर प्रभारी ओम यादव एवं सह प्रभारी वहीद मंसूरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।