
मदनगंज किशनगढ़. लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति और आर के मार्बल ग्रुप के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुरज देवी पाटनी सभागार मे किया गया। शिविर में कुल 280 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ ही सभी की ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की भी निशुल्क जांच करवाई गई, जिसमे 85 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपयुक्त पाया गया। सभी को खाना खिलाकर नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर भेजा गया, साथ ही पिछले शिविर में नेत्र चिकित्सा करवा चुके सभी 98 नेत्र रोगियों की आज पुनः नेत्र जांच करवाई गईऔर उन्हें उपयुक्त चश्मा उपलब्ध करवाया गया।
क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि जयपुर आने जाने की बस व्यवस्था और नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के साथ ही इनके रहने , खाने, आदि सभी व्यवस्थाएं शंकर आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क की जायेगी।
शिविर में आए रीजन चेयर पर्सन लायन कमल शर्मा और जोन चेयर पर्सन लायन वीरेंद्र पाठक ने क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की और आर के मार्बल ग्रुप के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि ऐसे भामाशाहो के सहयोग से ही इस तरह के सेवा कार्य हो पाते हैं। आर के मार्बल ग्रुप के सीए सुभाष अग्रवाल ने भी शिविर का निरीक्षण किया और पूर्व में इस शिविर के माध्यम से निशुल्क नेत्र चिकित्सा करवा चुके नेत्र रोगियों से कुशलक्षेम पूछी।
जॉन चेयर पर्सन वीरेंद्र पाठक ने किशनगढ़ क्लब के आतिथ्य में जॉन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन किया जिसमें किशनगढ़ क्लब के पदाधिकारियों के साथ ही लायंस क्लब अजमेर सिटी के अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर और अजमेर वेस्ट की अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला आदि ने सहभागिता की। किशनगढ़ क्लब की फर्स्ट लेडी लायन विनीता मेहता ने अजमेर वेस्ट की अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला का स्वागत किया।
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता ने अपने उद्बोधन में 11 अक्टूबर को स्वर्गीय लायन नवीन अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित किए जानें वाले रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग की अपील की।
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता, सचिव रमाकांत काबरा के साथ ही विनीता मेहता, ममता जैन, पदम जैन, राकेश ओसवाल, पंकज गोयल, पंकज बंसल, संकल्प गोयल , मुकेश जैन , अजय गंगवाल, अविनाश पाटनी, अशोक गंगवाल, अनिल शर्मा, चन्द्रकान्त अजमेरा, मनोज गोधा ,सी ए सुशील बंसल, आदि लायन सदस्य, आर के पाटनी गर्ल्स कॉलेज की स्काउट छात्राओं और स्काउट प्रभारी विरेंद्र शर्मा और स्काउट सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन राकेश ओसवाल ने किया।