वर्षों से अटका ड्रेस अलाउंस दिलवाने पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का जताया आभार

Spread the love

जयपुर। वर्षों से अटका ड्रेस अलाउंस दिलवाने पर सीसीआर में कार्यरत 18 कर्मचारियों ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का आभार जताया है। कैरीज एवं वैगन विभाग के जयपुर मंडल का सीसीआर कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित है, जो सम्पूर्ण मंडल के कैरिज एवं वैगन सम्पूर्ण कंट्रोल रूम का कार्य करता है। इसमें कार्यरत सभी कर्मचारी टेक्निकल साइड से सम्बंध रखते हैं तथा कैरिज एवं वैगन जयपुर के अन्य कर्मचारियों से ही जुड़े हुए हैं। फील्ड में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस मिल रहा था, जबकि सीसीआर में कार्यरत 18 कर्मचारियों को यह ड्रेस अलाउंस नहीं मिल रहा था। वहां कार्यरत कर्मचारी एसएसई, जेई, टेक्नीशियन हैं। इन सभी कर्मचारियों को वर्षों से ड्रेस अलाउंस नहीं दिया जा रहा था, जो उन कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात हो रहा था। उन सभी कर्मचारियों ने अपनी इस समस्या से उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित को अवगत करवाया।

मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने तुरन्त प्रभाव से संज्ञान में लेकर नॉन पेमेंट आइटम मद संख्या 79/2022 लेकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. हीना अरोड़ा से इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर इसका समाधान करवाने के लिए अवगत करवाया। इसमें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने इसे पूर्णतया सही मानते हुए इन सभी 18 कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस देने के निर्देश जारी किए।

इस खुशी में सभी कर्मचारियों ने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का आभार जताया। ड्रेस अलाउंस दिलवाने की खुशी में मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित सहायक मंडल सचिव राजेश मीणा कैरिज एवं वैगन शाखा के चेयरमैन याकत अली, अनिल चौधरी पृथ्वी सिंह यादव, निकेन्द्र सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन कुमावत आदि का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान सीसीआर कर्मचारी पंकज शर्मा, सुरेश चंद मीणा, मुरारी लाल सोनी, कुंदन कुमार, रामकिशोर मीना, राजकुमार गोरा, अमन अली, वंदना कंवर आदि ने इस सराहनीय कार्य के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का आभार जताया। ड्रेस अलाउंस का भुगतान होने पर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और प्रशासन की सकारात्मक सोच के लिए प्रसाशनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.