आधारभूत ढांचे पर खर्च से बढ़ेगी विकास की गति

Spread the love

बजट प्रतिक्रिया, सीए सुभाष अग्रवाल, डायरेक्टर फाइनेंस, आर के मार्बल।

मदनगंज किशनगढ़. केंद्रीय बजट 2023 में आधारभूत ढाँचे पर घोषित 10 लाख करोड़ रू. का व्यय देश के औद्योगिक एवं ढाँचागत विकास के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में घोषित 79 हजार करोड़ रू. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु घोषित करीब 2.4 लाख करोड़ रू. जब खर्च होंगे, तो भारत की अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ लगाएगी।

साल 2014 के बाद स्थापित मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना, शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज हेतु नयी व्यवस्था, इ- कोर्ट्स की स्थापना आदि कार्य काफी दूरगामी सोच वाले हैं।

हालांकि व्यक्तिगत आप में लोगों की आशाएँ आसमान की तरफ थीं, जिसमे किया गया बदलाव आमजन को समझने में अभी काफी समय लगेगा।

वरिष्ठ बचत योजना की सीमा 30 लाख करना एवं महिला सम्मान बचत पत्र एक सराहनीय कदम है। आशा है पूरे विश्व की डावांडोल अर्थव्यवस्था, कोरोना प्रभाव एवं वैश्विक युद्ध की आशंका के बीच यह बजट हमारे भारत देश को नई ऊँचाइयों की तरफ ले जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *