
मदनगंज किशनगढ़. गत 21 मार्च को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा शाखा सभा किशनगढ़ के अध्यक्ष रामलाल जांगिड़ की अध्यक्षता में जांगिड़ भवन आजाद नगर किशनगढ़ में रखी गई। मीटिंग में कार्यकारणी का किया गया विस्तार जिसमे संरक्षक गुलाबचंद जांगिड़ रामनेर,द्वारका प्रसाद जांगिड़ सरगांव,रामस्वरूप जांगिड़ देवपुरी,गणेश लाल जांगिड़ काचरिया,रामगोपाल जांगिड़ ऊटडा, उपाध्यक्ष- कैलाश जांगिड़ रोजास,प्रकाश जांगिड़ परासिया,मदन लाल जांगिड़,भवर लाल जांगिड़ ऊटडा, मंत्री – मोहन लाल डायलवाल रलावता, उपमंत्री – हीरालाल जांगिड़ काचरिया, कोषाध्यक्ष – विष्णुप्रसाद जांगिड़ दादिया, विधि सहलाकार – मदनलाल जांगिड़ काचरिया, प्रचार मंत्री- रतन लाल भदरेचा ढाणी,कैलाश चंद जांगिड़ मोहमी, संगठन मंत्री- तेजमल जांगिड़ सरगांव,गणेश लाल जांगिड़ बरना, सांस्कृतिक मंत्री – सुरेश कुमार भदाणिया,सीताराम राजोतिया, भवन प्रभारी- छोटू लाल भूदड़ गोदियाना, कन्हैयालाल जांगिड़ दादिया सदस्य – नंदकिशोर रुलेटिया, कैलाश चंद जांगिड़ नुवा,तेजमल बागोट, रामस्वरूप जांगिड़ गोठियाना, गणपत लाल आकोडिया, महेंद्र सिलक कालेसरा, भागचंद खजवाणिया अराई, नन्दलाल जांगिड़ खेड़ा,भागचंद जांगिड़ ऊटडा को मनोनीत किया ।मीटिंग में मंच संचालन सीताराम जांगिड़ ने किया मीटिंग में समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।