340 नेत्र रोगियों की जांच

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति और आर के मार्बल ग्रुप के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुरज देवी पाटनी सभागार मे किया गया , शिविर में कुल 340 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ ही सभी की ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की भी निशुल्क जांच करवाई गई, जिसमे 70 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपयुक्त पाया गया, सभी को खाना‌ खिलाकर नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए शंकर आई होस्पीटल जयपुर दो बसों मे भेजा गया, साथ ही पिछले शिविर में नेत्र चिकित्सा करवा चुके सभी 92 नेत्र रोगियों की आज पुनः नेत्र जांच करवाई गई, और उन्हें उपयुक्त चश्मा उपलब्ध करवाया गया,
सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि क्लब द्वारा लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के 2023 24के प्रांतपाल डा संजीव जैन, उप प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री, और नव निर्वाचित उप प्रांतपाल द्वितीय रामकिशोर गर्ग का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, उन्हे और आर के मार्बल ग्रुप के सुभाष अग्रवाल को शिविर का अवलोकन कराया गया,

शिविर संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि जयपुर आने जाने की बस व्यवस्था और नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के साथ ही इनके रहने , खाने, आदि सभी व्यवस्थाएं शंकर आई होस्पीटल के सौजन्य से निशुल्क की जायेगी,
आर के मार्बल ग्रुप के सुभाष अग्रवाल ने क्लब के सेवाकार्य की
प्रशंशा करते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता ने अपने उद्बोधन में आर के मार्बल ग्रुप‌ के आर्थिक सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट की,
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता, सचिव रमाकांत काबरा, संयोजक मुकेश गोयल के साथ‌‌ ही‌ , पदमचंद जैन, विनीता मेहता, मानसी गोयल, अंजली नागर, अंजू गोधा, अनीता गुप्ता, नरेंद्र मेहता, सुनील केजरीवाल, संजय गोयल, अविनाश पाटनी, पियूष लुहाडिया, राजीव लोढ़ा, मनोज गोधा, संजय गुप्ता, राजेश पाटनी, जितेंद्र पहाड़िया, सी ए सुशील बंसल, पंकज बंसल, मुकेश जैन, अनिल शर्मा, अजय गंगवाल, पियूष पाराशर, संजय नागर, तिलक जैन आदि लायन सदस्य के साथ ही‌‌ स्काउट सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सचिव लॉयन रमाकांत काबरा ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version