
मदनगंज किशनगढ़. लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में बाबा साहेब स्व रतनलाल पाटनी की पुण्य स्मृति मे आर के मार्बल ग्रुप और जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शकर आई हॉस्पिटल जयपुर द्वारा सूरज देवी पाटनी सभागार मे किया गया। शिविर में कुल 265 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ ही सभी की ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की भी निशुल्क जांच करवाई गई, जिसमे 55 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपयुक्त पाया गया, जिन्हे खाना खिलाकर नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर भेजा गया, साथ ही पिछले शिविर में नेत्र चिकित्सा करवा चुके सभी 44 नेत्र रोगियों की आज पुनः नेत्र जांच करवाई गई, और उन्हें चश्मा भी निशुल्क उपलब्ध करवाया गया।
शिविर संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि जयपुर आने जाने की बस व्यवस्था और नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के साथ ही इनके रहने , खाने, आदि सभी व्यवस्थाएं शंकर आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क की जायेगी,
शिविर संयोजक मुकेश गोयल ने अपने उद्बोधन में आर के मार्बल ग्रुप के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुवे कहा कि आर के मार्बल के आर्थिक सहयोग से ही हमारा क्लब हर माह के चौथे रविवार को यह जनउपयोगी शिविर करवा रहा हैं।
संयोजक मुकेश गोयल, संजय गोयल, अनिल शर्मा, पियूष पाराशर, जितेंद्र पहाड़िया आदि लायन सदस्य के साथ ही आर के पाटनी गर्ल्स कॉलेज की स्काउट छात्राओं और स्काउट सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।