
मदनगंज किशनगढ़. रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के नियमित विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष हेतु एनसीसी की भर्ती का आयोजन दिनांक 28/09/ 2022 को आरपीटीसी सेंटर न्यू कैम्पस सिलोरा, किशनगढ़ के मैदान पर 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के कमान अधिकारी बी. पी. फर्नांडिस के नेतृत्व में आयोजित की गई l
उक्त भर्ती के लिए महाविद्यालय के 348 छात्रों तथा 115 लड़कियों ने आवेदन किया था l भर्ती हेतु छात्रों के लिए सोलह सौ मीटर दोड़ 5.30 मिनट एवं छात्राओं के लिए 6.30 मिनट का समय रखा गया l इसके पश्चात लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया गया। परीक्षा में 273 छात्रों व 99 छात्राओं ने भाग लिया। अंतिम चयन सूची महाविद्यालय में चस्पा की जाएगी l
भर्ती के दौरान 11 राज बटालियन के सूबेदार मेजर समुद्र चौधरी, सूबेदार प्रताप सिंह ,सूबेदार देवकरण सिंह , सूबेदार महेंद्र सिंह एवं पी. आई. स्टाफ तथा राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ से प्राचार्य पी. डी. जांगिड़, एन. सी. सी. अधिकारी मंगल मीणा,सह आचार्य जे. पी. शुक्ला, अनुराग शर्मा एवं सहायक आचार्य डॉ मधु कुमावत, भजन लाल, राकेश वर्मा, अक्षय नारायण पारीक, अविनाश अग्रवाल, धीरेन्द्र सिंह महनोत भी उपस्थित रहे l
