
केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय,
अजमेर द्वारा आज करकेडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश पर आधारित विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर करकेडी ग्राम पंचायत के सरपंच राजेंद्र प्रसाद अजमेरा, उपसरपंच मनोहर जोशी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दीपक जांगिड इत्यादी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व तोपखाना सैनिक जयराज जी का तथा शहीद सैनिक मोहन राम के पिता भूरा राम घासल को कार्यालय की ओर से स्मृतिचिह्न देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले ने कहा
कि नयी पीढ़ी स्वतंत्रता हासिल करने के लिए और उसकी रक्षा करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों के बलिदान को याद करे और स्वयं को इस देश और इसके पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित करने का संकल्प ले, इस उद्देश्य से इस अभियान का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका तैयार की जा रही है। इसके अलावा एक शिलापट्टिका लगाकर उसमें गाँव के स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सैनिकों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा हर गाँव के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया जाना शामिल है।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधिकारी श्री जांगिड़ ने कहा कि एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए वहाँ के नागरिकों का स्वस्थ व सुदृढ़ होना जरूरी है। आयुर्वेद ऐसी पद्धति है जो रोग का इलाज न करके रोग हो नहीं, इसके लिए शरीर को सक्षम बनाने का कार्य करती है। यदि हम स्थानीय और औषधीय महत्व के वृक्ष लगाएंगे और उनका उपयोग करेंगे तो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ अपनी सेहत को भी बेहतर रख सकेंगे। इस अवसर पर महिला व बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षिका हेमलता, सरपंच राजेंद्र प्रसाद अजमेरा तथा उप सरपंच मनोहर जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यार्थियों के लिए एक रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्तीपूर्ण गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश विषय पर एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल मालपारा ने किया। आभार प्रदर्शन तकनीकी सहायक भारत भार्गव ने किया।