आखिर ग्रामीणों ने खत्म किया धरना

Spread the love

सभापति राठौड़ ने लिखित में दिया आश्वासन


मदनगंज-किशनगढ़.
ग्राम सिलोरा नेशनल हाइवे रोड श्रीराम गोशाला के निकट परिषद द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर डाले जा रहे कचरे को लेकर ग्रामवासी उचित समाधान के लिए गत दो दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। बुधवार को भी ग्रामवासी धरना स्थल पर पहुंचे एवं धरना जारी रखा जहां सुबह नगर परिषद किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़ धरना स्थल पर पहुंच कर मौका स्थल देखकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने बताया कि कचरे को लेकर ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कचरे से भरे हूपर, ट्रेक्टर चालक आदि सडक़ पर ही खाली कर जाते है। ना ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर कोई देखरेख करने वाला व्यक्ति लगा हुआ है। कई वाहन चालक हाइवे से ना आकर सिलोरा ग्राम से होते हुए आते है। जबकि उनका रूट सीधा हाइवे से आने का है उन्हें पाबंद किया जाए। जिसपर सभापति ने आश्वस्त किया कि आगे से नियमों के अनुसार कार्य होगा लेकिन ग्रामीण लिखित में देने की बात पर अड़ गए। काफी देर समझाइश के बाद सभापति ने लिखित में देते हुए बताया कि

  1. उक्त ट्रेचिंग ग्राउंड की दीवारें ऊंची की जाएगी।
  2. दीवारों पर जाली लगाई जाएगी।
  3. ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर पड़े कचरे को आवंटित जगह में डाला जाएगा।
  4. टेम्पो चालकों को पाबंद किया जाएगा।
  5. उक्त डंपिंग यार्ड के गेट का निर्माण एवं चौकीदार नियुक्त किया जाएगा।
  6. नियमानुसार कचरे के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
  7. डंपिंग यार्ड को अन्यत्र शिफ्ट करवाने हेतु प्रस्ताव लिया जाएगा ।
  8. उक्त डंपिंग यार्ड की मॉनिटरिंग के लिए 3 कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे।
    इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सीमा अखावत, ग्राम पंचायत सिलोरा सरपंच राजकिशोर सैनी, विधानसभा भाजपा आईटी सहप्रभारी कमल कुमावत, मालियों की बाड़ी सरपंचपति मिश्रीनाथ योगी, सीताराम कुमावत, मुकेश कुमावत, नन्दकिशोर माली, जयनारायण कुमावत, हंसराज कुमावत, संटी कुमावत, राहुल, रतन कुमावत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.