कोरोना : वैक्सीनेशन के बाद भी 10 में से 9 लोग आ गए ऑमिक्रोन की चपेट में

Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के ऑमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 17 राज्यों में अब तक 415 मरीज सामने आ चुके हैं। इस नए वेरिएंट का खतरा गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में अधिक है। इधर, अब कोरोना भी रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7189 नए मरीज सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 77032 हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि ऑमिक्रोन से संक्रमित 10 मरीजों में से 9 ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। ऑमिक्रोन के 183 मरीजों को लेकर यह विश्लेषण किया गया था। इस विश्लेषण के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए केवल वैक्सीन पर्याप्त नहीं है। लोगों का सतर्क रहना और मास्क लगाना भी जरूरी है।

17 राज्यों में 415 मरीज आए सामने

अब तक देश के 17 राज्यों में ऑमिक्रोन के 415 मरीज सामने आ चुके हैं।। इनमें से कई मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ज्यादातर केस, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगना और तमिलनाडु में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ऑमिक्रोन से संक्रमित पाए गए फीसदी मरीजों ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। 91 फीसदी मरीज ऐसे हंै, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसके अलावा 87 मरीजों में से तीन ऐसे थे, जिन्हें बूस्टर डोज भी लगा था। 183 मरीजों में से केवल सात ऐसे थे, जिन्हें कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था। वहीं दो को एक-एक डोज लगी थी। इन मरीजों में 16 ऐसे थे, जिनकी उम्र 18 साल से कम थी। इस कारण उन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी।

दस राज्यों मेें केन्द्र भेजेगा टीम

भारत के कोविड-19 टास्क फोर्स के हेड वीके पॉल ने कहा है कि डेल्टा के मुकाबले ऑमिक्रोन से संक्रमण का खतरा अधिक है। कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आता है और घर में मास्क का प्रयोग नहीं करता है तो परिवार के अन्य लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है।
ऑमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों में टीकाकरण की गति धीमी है, उन राज्यों में केन्द्र की ओर से टीम भेजी जाएगी। ऐसे दस राज्यों की सूची बना ली गई, जिनमें टीकाकरण की गति धीमी होने के साथ कोरोना के केस भी ज्यादा हैं। ये राज्य झारखंड, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व तमिलनाडु हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.