
जयपुर, 27 फरवरी। रूस की ओर से यूक्रेन में की जा रही सैनिक कार्रवाई के विरोध में अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन की ओर से रविवार को जयपुर में प्रदर्शन किया गया।
एप्सो के महासचिव कॉमरेड रमेश शर्मा ने बताया कि यूक्रेन में सैनिक कार्रवाई बंद करने व रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली को लेकर अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन (एप्सो) की ओर से यह प्रदर्शन किया गया है।
एडवोकेट कुणाल रावत ने कहा कि यूक्रेन पर हमला, रूस पर प्रतिबंध व नाटो के विस्तार से यूरोप में अस्थिरता बढ़ेगी। एप्सो ने यूक्रेन व रूस के नेताओ से वर्तमान विवाद का बिना किसी अन्य देश व नाटो की मध्यस्थता के समाधान करने की बात कही है। कॉमरेड डीके छंगाणी, तारा सिंह सिद्धू, सुनिता चतुर्वेदी, निशा सिद्धू व प्रोफेसर घासीराम ने रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान हो रहे जान-माल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में एप्सो के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।