
वार्ड 145 में आयोजन
जयपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर के वार्ड 145 नगर निगम ग्रेटर के पार्षद पंडित नरेश शर्मा के निमंत्रण पर प्रात: 6.30 से 7.30 तक सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। अल सुबह से ही धीमी धीमी बारिश हो रही थी किंतु अभ्यार्थियों के उत्साह में कमी नहीं थी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साह एवं समर्पण के साथ भाग लिया। पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र पालीवाल का उत्साह भी देखने लायक था। पांव में तकलीफ होने के बाद वे अकेले में अलग ही योगाभ्यास करते रहे। योग गुरु के रूप में एडवोकेट पवन शर्मा ने मार्गदर्शन एवं संचालन किया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र पालीवाल, रूपा माथुर, राजकुमारी लडढ़ा, उषा कुमावत, गोकुल मिश्रा, संदीप कुमावत, राकेश सोनी, किशन यादव, अखिलेश, लक्ष्मीकांत मित्तल, राकेश कुमावत, बृजेश लड्ढा, लवलेश कुमावत, रविंद्र शर्मा आदि के अतिरिक्त बच्चे भी उपस्थित रहे।