अभिषेक शांतिधारा में दिखाया उत्साह

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की ओर से दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व अनंत चतुर्दशी पयुर्षण पर्व के अंतिम दिन प्रातः कालीन 24 तीर्थंकर भगवानों को 24 पांडूशीला पर विराजमान कर श्री जी के अभिषेक एवं शांति द्वारा की गई।
उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रात: रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिव्रतनाथ मंदिर में श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में जैन धर्म के 24 तीर्थंकर को 40 परिवारों द्वारा श्री जी के पंचामृत अभिषेक एवं विश्व शांति की कामना के लिए शांतिधारा की गई। अभिषेक शांतिधारा के पश्चात वासुपूज्य भगवान को निर्वाण मोदक चढ़ाया गया।
अनंत चतुर्दशी पर्व के तहत सायंकालीन श्री जी के पंचामृत अभिषेक-शांति धारा करने का सौभाग्य विमल चंद अशोक कुमार अविनाश पाटनी इम्फाल प्रवासी परिवार को मिला वहीं श्री जी की चरणों की माल का सौभाग्य भागचंद विमलचंद प्रकाशचंद बोहरा परिवार सिराना वाले को मिला। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के दौरान विशेष सेवाएं देने के लिए सेवानिवृत्त डॉ अशोक जैन एवं श्री पदमप्रभु जिनालय, मयूरा टाउनशिप में विशेष परोपकारी सहयोग प्रदान कराने के लिए समाजसेवी राहुल चौरडिया को अभिनंदन पत्र देकर साफा बांधकर माला बनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
तत्पश्चात वीर संगीत मंडल द्वारा महाआरती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.