सरपुरा में खेल मैदान से हटाया अतिक्रमण

Spread the love

आंधी / जमवारामगढ़, 22 जनवरी (विकास शर्मा)। पंचायत समिति आंधी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के गांव सरपुरा में खेल के मैदान पर आम लोगों ने कंटीली टहनियां व पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा था। इससे गांव के लोगों व खेलने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गांव के विद्यालय में बच्चों के लिए मैदान नहीं होने के कारण पास के ही चरागाह में खेल मैदान बनाया गया था, जिसमें लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए अतिक्रमण कर उसको रोक लिया। इससे खेलने के लिए जगह नहीं होने के कारण बच्चे कई प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते थे। इसको लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर गांव के युवा साथियों ने एकजुट होकर मैदान से अतिक्रमण हटाया और मैदान की साफ-सफाई की। खेल मैदान में से अतिक्रमण हटने से अब बच्चों को खेलने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान नवयुवक मंडल के सदस्य निरंजन शर्मा, घनश्याम, विनोद, दिनेश, गोलू, सूरज, विष्णु, चन्द्र मोहन, रोहिताश, पांचू,छोटू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *