खेल मैदान पर कर रहे है अतिक्रमण

Spread the love

जयपुर.
जमवारामगढ़ उपखंड की पंचायत समिति आंधी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के गांव सरपुरा के चारागाह भूमि के खेल मैदान पर बबूल के ढ़ेरे डालकर लोग अतिक्रमण कर रहे है। धीरे धीरे खेल मैदान पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान नहीं होने के कारण युवाओं ने चरागाह भूमि पर खेल मैदान बना रखा था जिसमें गांव के युवा व विद्यालय के छात्र मैदान को खेल खेलने के लिए काम में लेते थे लेकिन मैदान पर अतिक्रमण होने के कारण अब युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या युवाओं का दुर्भाग्य जहां एक ओर राजस्थान सरकार के द्वारा गांवों में खेलों की प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम के स्तर पर खेल की प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य में खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर पर ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर खेल मैदान के अभाव में गांव के बालक स्टेट या नेशनल लेवल पर किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते हैं। युवाओं ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ साफ सफाई कराकर इसे विद्यालय या पंचायत प्रशासन को सौंपा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.