एलआईसी का आईपीओ लाने का विरोध, कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

किशनगढ़, 28 फरवरी। नॉर्दर्न जॉन इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन शाखा किशनगढ़ ने केन्द्र सरकार की ओर से एलआईसी का आईपीओ लाने का विरोध जताया है।

शाखा किशनगढ़ के सचिव अनिल शर्मा, अध्यक्ष गजराज सिंह एवं राजेश बागड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने 28 फरवरी को किशनगढ़ में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी को भारत सरकार द्वारा एलआईसी के आईपीओ लाने के विरोध में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बताया गया है कि केन्द्र सरकार चालू वित्त वर्ष की पहल तिमाही में एलआईसी का आईपीओ लाएगी। आईपीओ की मदद से केन्द्र सरकार को एलआईसी में अपनी इक्विटी होल्डिंग का करीब दस फीसदी हिस्सा बेचकर 80 से 100 हजार करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। उन्होंन बताया कि एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने का निर्णय किसी भी आधार पर उचित नहीं है। ज्ञापन में बताया गया है कि यह निजीकरण की ओर ले जाने का प्रयास है, जो किसी भी तरह से देश व एलआईसी के हित में नहीं है। इस दौरान सांसद चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे सरकार को ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन के पक्ष के बारे में अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version