शिक्षा के प्रसार व सामाजिक बुराइयों को खत्म करने पर जोर

Spread the love

जमवारामगढ़, 6 फरवरी (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत नेवर के सरजोली गांव में सर्व समाज की बैठक हुई।
स्थानीय निवासी मगंल चन्द मीना ने बताया कि सर्व समाज के सभी युवा साथियों ने सामाजिक बुराइयों पर मिलकर चर्चा की। इस अवसर पर सभी नवयुवकों ने विचार व्यक्त किए। सभी ने सर्व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने पर जोर दिया। दहेज प्रथा, शिक्षा, स्वयं के रोजगार, जन्मदिन मनाने पर फिजूलखर्ची बंद करना, शराबबंदी, पुस्तकालय खोलना, खेल मैदान बनाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। हर माह सर्वांगीण विकास के लिए मीटिंग के आयोजन पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई। विचारधारा एक पहल के संस्थापक अध्यापक रंगलाल मीणा ने सभी नवयुवकों को शिक्षा और व्यवसाय के प्रति जागरूक किया। इसके बाद भारत रत्न लता मंगेशकर को युवा साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान वार्ड पंच मुकेश कुमार मीणा, कृष्ण कुमार मीणा, वार्ड पंच भौरीलाल मीणा, प्रकाश मीना, ग्यारसी लाल कुम्हार, छगन सिंह राजपूत, विश्राम मीणा, प्रभु सिंह राजपूत, गणपत लाल मौर्य, पवन मौर्य, जयनारायण योगी, संतोष कुमार मौर्य, गुलजार जांगिड़, रामनारायण गुर्जर, मन्ना राम मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, प्रहलाद स्वामी, धारा सिंह गुर्जर, मुकेश योगी, मक्खन बलाई, जगदीश मीना, सुभम जांगिड़, दीपक योगी, संतोष मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *