फुलेरा। उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ फुलेरा शाखा की तीनों ब्रांचों की संयुक्त बैठक का आयोजन मजदूर संघ कार्यालय फुलेरा में की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद यादव ने की। बैठक में फुलेरा शाखा की तीनों ब्रांचों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान रेलवे में अधिकारियों की तानाशाही पर लगाम लगाने पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही आने वाली 21 तारीख को एनपीएस के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन पर विशेष चर्चा की गई। एनपीएस को हटाकर ओपीएस लागू करवाना कर्मचारियों का मुख्य मुद्दा रहा। उपस्थित
सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हमें एक साथ मिलकर जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य किसी भी हालत में ओपीएस लेकर रहेंगे।
रेलवे में कर्मचारियों की समस्याओं की पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान शाखा नं. 2 पूर्व ब्रांच अध्यक्ष लालाराम चौधरी जो कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात पहली बार उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ कार्यालय फुलेरा पर आए, उनका फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान मनीष शर्मा, जगदीश प्रसाद यादव, राघवेंद्र सिंह, दिनेश सुरोलिया, महेंद्र कुमावत, c&w महेश शर्मा खवारानीजी, भागचंद गुर्जर, अनिल कुमार, चेतन जेलिया, श्योजीराम, मुकेश कुमार मौजूद रहे।
