Spread the love
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी और एलिम्को द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को नि:शुल्क बैटरी संचालित ट्राई- साइकिल दिए जाने के लिए नाथद्वारा, कुंभलगढ़, भीम व राजसमंद के दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 350 आवेदन प्राप्त हुए।
पात्रता शिविर में आए कई दिव्यांगजनों से सांसद दीया कुमारी ने दूरभाष (मोबाइल) से वार्ता कर हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा करना मेरा धर्म है। इन्हें सहानुभूति की नहीं, संबल और सहायता की जरूरत है ताकि ठीक से जीवन यापन कर सकें।
शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं की पहचान करते हुए उन्हें उपयोगी उपकरणों के देने की पात्रता का निर्धारण किया गया।
इस दौरान शिविर में सभी पदाधिकारी, अधिकारी और भारी संख्या में दिव्यांगजन ने शिविर का लाभ उठाया।