मोहनपुरा में खुला इलेक्ट्रॉनिक बाइक का शोरूम

Spread the love

बस्सी/राकेश शर्मा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहनपुरा में अधीरा मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक निशवा कंपनी शोरूम का भव्य शुभारंभ श्री श्री 1008 सिद्ध पीठ महाराज रामदयाल जी बैनाड़ा के द्वारा किया गया। इससे क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बाइक की बिक्री होने से आमजन को सुविधा मिलेगी। साथ ही इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक बाइक की बुकिंग की गई। इस मौके पर सरपंच मोहनपुरा कल्याण सहाय मेवाल, रामजी लाल शर्मा खारेला जगमालपुरा, ओनर चितरंजन शर्मा, जयपुर ब्रांच मैनेजर पी डी शर्मा जगमालपुरा, सोनू शर्मा दीपपुरा, मुकेश जोशी, प्रभु सेठ मोदी मोहनपुरा, सीताराम पटेल, हनुमान श्यामपुरा, बलराम मोहनपुरा, मोहन दूधली, गोपी चंदन,आशीष जैन, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.