
जयपुर. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यालय जयपुर में 19 मई को आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश कार्य समिति में सर्वसम्मति से 28 मई 2023 (रविवार) को सूरतगढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्लांट की कॉलोनी में एक प्रदेश उत्पादन की आम बैठक रखी गयी है। जिसमें संगठन के द्वारा आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लिये जायेंगे इस आम बैठक में आगामी उत्पादन की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता गोविन्दराम जोशी ने की मंच संचालन महामंत्री महेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। बैठक में अखिल भारतीय विद्युत महासंघ के अध्यक्ष मधुसूदन जोशी एवं राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के महामंत्री विजय सिंह बाघेला एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र सांखला का मार्गदर्शन मिला। इस बैठक में सूरतगढ़ थर्मल से सुखदेवराज, रामेन्द्र शर्मा, सतीश चमोला, कालीसिंध से लालचन्द, राकेश दगदी कोटा से घनश्याम शर्मा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यतेन्द्र कुमार ने भाग लिया।