
पुरानी पेंशन बहाली सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन
निगम के साथ वार्ता में पेंशन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने सहित चार मांगो पर बनी सहमति
जयपुर 19 अक्टूबर।
बिजली कंपनियों में लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना का इंतज़ार कर रहे बिजली कर्मचारी पेंशन सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले हजारों कर्मचारियों नेे बुधवार को जयपुर में विद्युत भवन पर घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इसके बाद निगम से हुई वार्ता में पुरानी पेंशन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने सहित चार मांगो पर सहमति बनी। जिसके बाद कर्मचारियों ने प्रस्ताव समाप्त कर दिया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने कहा कि निगम और राज्य सरकार बिजली कर्मचारियों की परीक्षा नही ले। ज्वलंत मांगो का जल्द निस्तारण करे, अन्यथा आज सिर्फ ट्रेलर था, जल्द मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार के इस दोहरे रैवये को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में संगठन के कर्मचारियों ने विद्युत भवन का घेराव कर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हजारों तकनीकी कर्मचारियों ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर 3 बजे निगम प्रशासन से वार्ता हुई।
इन मांगों पर पर हुई चर्चा:-
प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि संगठन की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के मामले में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने पर सहमति दी। इसके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का गठन कर एक निगम से दूसरे निगम में समयबद्ध स्थानांतरण नीति बनाने के मामले में छत्तीसगढ़ मॉडल का अवलोकन कर कार्यवाही करने, पाली व जोधपुर डिस्कोम के निजीकरण रोकने के लिए छीजत की समीक्षा करने का निर्णय लेने, जयपुर वितरण निगम की तरह ही जोधपुर, अजमेर व प्रसारण निगम में नियुक्ति तिथि से 2800 ग्रे पे के आदेश प्रसारित करने के मामले में पुनः प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भिजवाने, तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम जल्द परिवर्तन करने, राज्य सरकार की तरह बिजली कंपनियों में भी असीमित RGHS योजना लागू करने पर सहमति दी। साथ ही बोनस के आदेश जल्द जारी करने का भी आस्वासन दिया। वार्ता में निगम की ओर से प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर एस सावंत, सीपीओ एवं संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर सहित 11 सदस्य शामिल हुए।
