
जमवारामगढ़, 15 जनवरी/ (विकास शर्मा )। जमवारामगढ़ क्षेत्र में शनिवार को विचारधारा सेवा संस्थान ( Vss ) द्वारा ग्राम पंचायत नेवर के सरजोली गाँव में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। यह शिक्षण सामग्री कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत बच्चों को वितरित की गई |
Vss के संरक्षक अध्यक्ष रंगलाल मीणा ( अध्यापक ) नेवर , कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार घ्यावणा सरजोली, सदस्य देशराज मीणा नेवर ने सरजोली गाँव की च्यापणा की ढाणी एल, नवाकुआँ की ढाणी, दादा की ढाणी, धन्ना पटेल की ढाणी, बन्धा की ढाणी, मोगी मौहल्ला, मौर्य मौहल्ला व अन्य गौत सरजोली में 25 असहाय बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। शिक्षण सामग्री वितरण में मंगल चन्द्र मीणा, सरजोली, बबलू राजपूत सरजोली ने सहयोग प्रदान दिया | विचारधारा सेवा संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में असहाय एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को शैक्षिक सहायता प्रदान करते हुए शैक्षिक संसाधनों की पहुंच सभी तक पहुंचाना है। विचारधारा सेवा संस्थान की स्थापना में अर्जुन लाल मीणा ( अध्यापक ) नेवर , प्रहलाद कारायण मोहनमा नेवर , बुद्धालाल मीणा ( अध्यापक ) बासड़ी ( दौसा ), राजेन्द्र कुमार • मोहनका नेवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान किया।