
मदनगंज किशनगढ़ देश में एम एस एम ई के विकास को और सशक्त बनाने व सहयोग देने के उद्देश्य से आईसीएआई व एम एस एम ई सेतु यात्रा 6 तारीख मंगलवार को किशनगढ़ पहुंचेगी इसमें एम एस एम ई से जुड़े शहर और बाहर से आए प्रख्यात विशेषज्ञों के माध्यम से उद्यमियों, व्यापारी वर्ग को लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा आईसीएआई किशनगढ़ शाखा के अध्यक्ष सीए मोहित जैन एवं शाखा सचिव सीए प्रवीन जैन ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय एम एस एम ई मंत्रालय के सहयोग से तथा द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तत्वाधान में यह यात्रा बीते 18 अगस्त से शुरू हुई जो 18 नवंबर को समापन होगा। यह यात्रा देश के 22 राज्यों से होते हुए 75 शहरों से गुजरेगी। एम एस एम ई को सपोर्ट करने के लिए यात्रा में शामिल बस करीब 14000 किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा में सिडबी, एसबीआई, एलआईसी, पावरलूम एसोसिएशन, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती किशनगढ़ डिवीजन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि अनेक संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त होगा।
शहर में यहां होगा कार्यक्रम
किशनगढ़ में 6 तारीख मंगलवार को यात्रा के आगमन पर क्रिस्टल पार्क के पीछे लिंक रोड स्थित किशनगढ़ सी ए संस्थान परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं सिडबी बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर सुदिप्ता एईच ने व्यापारियों एवं उद्यमियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
किशनगढ़ सीए शाखा अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने बताया कि इस अवसर पर शाखा परिसर में शाम को 4:00 बजे से 7:00 बजे तक एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्पीकर रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अंकित सोमानी एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए शाखा सचिव सीए प्रवीन जैन से संपर्क कर सकते हैं।