
मदनगंज किशनगढ़, 24 दिसंबर। सिन्धी समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बुहारू में जरूरतमंद बालिकाओं को 40 स्वेटर व 5 बालिकाओं को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। सर्दी में स्वेटर पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल गए।
सिन्धू नवयुवक संघ के सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया कि स्कूल की श्रीमती मीना गंगवानी ने दुबई निवासी किशोर कोड्वानी को जानकारी दी कि स्कूल में बालिकाओं को स्वेटर की अति आवश्यकता है। इस पर जरूरतमन्द छात्राओं के बारे में सिन्धी समाज किशनगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी ली तो पाया कि बालिकाओं को स्वेटर की बहुत जरूरत है। इस पर जरूरतमंद बालिकाओं को स्कूल परिसर में जाकर स्वेटर उपलब्ध कराए गए।
सिन्धी समाज द्वारा भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष अलग-अलग स्कूलों में स्वेटर वितरित किए जाते हैं। इसी क्रम में दुबई निवासी किशोर कोड्वानी के सहयोग से स्वेटर वितरित किए गए। इससे पहले अराई के बालिका स्कूल में कोड्वानी के आर्थिक सहयोग से 80 स्वेटर वितरित किए गए थे।
समाजसेवी पिशू भाई मुलानी, कमलेश कोड्वानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेघानी, अशोक शोभानी, प्रधानाध्यपक जावेद खान, राहुल देव चारन, मीना गंगवानी, पिंकी शर्मा, सुमन यादव, रेणू कंवर गौर, अंकिता यादव ने स्वेटर वितरण कार्य में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यापक द्वारा सिन्धी समाज किशनगढ़ एवं दुबई निवासी किशोर कोड्वानी का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।