सालभर से खाली पड़ी पेयजल टंकी, लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर

Spread the love

आंधी, 20 जनवरी। आस-पास के गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपए की लागत से बनवाया गया उच्च जलाशय खाली पड़ा है। इससे फूटोलाव व सरपुरा आदि गांवों के लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जयपुर जिले में पंचायत समिति क्षेत्र आंधी की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के सरपुरा गांव में बनी पानी की टंकी लगभग एक वर्ष से खाली पड़ी है। पहले सरपुरा गांव ग्राम पंचायत फूटोलाव के अंतर्गत आता था। उसी समय यह पानी की टंकी बनी थी। यह पेयजल टंकी जब लालचंद कटारिया कांग्रेस से जयपुर ग्रामीण से सांसद थे तब बनी थी। सांसद बनने के बाद ग्राम पंचायत में फ्लोराइड युक्त पानी होने के कारण लोगों की मांग पर मीठे पानी के लिए योजना सांसद लालचंद कटारिया के प्रयासों से स्वीकृत हुई थी। उसके बाद प्रदेश में भाजपा सरकार आई, जिसमें इस पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया। इसके बाद फिर राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार आई। इस दौरान इस पेयजल टंकी से पानी की सप्लाई चालू करवाईं गई। लेकिन अब कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों उदासीनता के चलते पेयजल टंकी में पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है । लोगों ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर पेयजल टंकी से पानी की आपूर्ति शुरू करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version