जयपुर शहर के परकोटे में बंद नहीं होगी 24 अगस्त को पेयजल आपूर्ति

Spread the love

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व (एनआरवी) बदलने तथा सेन्ट्रल पार्क पम्पिंग स्टेशन पर कॉमन हैडर के वाल्व की मरम्मत के कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शट डाउन लिया जाना प्रस्तावित है। इस शट डाउन से परकोटा क्षेत्र की पेयजल सप्लाई बंद नहीं होगी।
मुख्य अभियंता शहर मनीष बेनीवाल ने बताया कि चारदिवारी क्षेत्र में इस शट डाउन का कोई असर नहीं होगा। हालांकि इसके बाहर मालवीय नगर, जवाहर नगर, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता कॉलोनी, जवाहर नगर सेक्टर-4, 5 एवं 6, सिंधी कॉलोनी, गुरूनानकपुरा, आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट कॉलोनी एवं लालकोठी, 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर-सी ब्लॉक, शारदा कॉलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर एवं बजरंग विहार में भी सप्लाई बाधित रहेगी। जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त कॉलोनी, लोहिया कॉलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा, के आंशिक क्षेत्र जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है, वहां शाम की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र, मालपुरा, झिराना फीडर (टीएम-1 एवं टीएम-2) में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version