मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने रघुनाथ धाम में किए दर्शन

Spread the love

जयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री के सलाहकार मंत्री के रूप में हाल ही में नियुक्त हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कालवाड रोड स्थित रघुनाथ धाम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने रघुनाथ धाम में प्रस्तावित मंदिर पर गहनता से चर्चा की और मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सूर्य नारायण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत एवं उनकी टीम के द्वारा रघुनाथ धाम में कंबल एवं मास्क वितरण तथा पौष बड़ा प्रसादी का भी आयोजन हुआ, जिसमें डॉ जितेंद्र सिंह ने जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं मास्क वितरित किए। कार्यक्रम में भवानी सिंह शेखावत, बलदेव सिंह पाखर, सीमा राकेश शर्मा, अजीत सिंह चौहान, त्रिलोक चौधरी, राजेश अत्री, झलकन सिंह राठौड़, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.