Spread the love

रलावता में भी मनाईं गई अंबेडकर जयंती
मदनगंज किशनगढ़. हर साल की भांति इस साल भी विश्व रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष्य में केक काटकर और बच्चों को कापी व पेन वितरण करके शिक्षा के लिये प्रेरित किया। बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके बाबा साहब के विचारों का बखान किया। इस मौके पर सुरेश बरबड़, ओमप्रकाश, मनोज, चेतन भाई, सोनू, मुकेश, योगेश, सोनू नोदल, शंकर जाखड़, हनुमान मेघवाल आदि उपस्थित थे।