दौसा, 5 अप्रेल। लालसोट में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा द्वारा खुदकुशी के मामले में अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन अब पुलिस-प्रशासन और ज्यादा सख्त हो गया है। फरार मुख्य आरोपी 5 हजार रुपए के इनामी शिवशंकर (40) उर्फ बल्या जोशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 अप्रेल डेडलाइन तय की है। पुलिस प्रशासन ने आरोपी की प्रॉपर्टी की सूची भी तैयार कर ली है। यदि निर्धारित समय सीमा में गिरफ्तार नहीं हुआ तो मुख्य आरोपी बल्या जोशी की प्रॉपर्टी भी कुर्क की जा सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए है।
एएसपी दिनेश शर्मा के अनुसार जिले के सभी वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी व जिला स्पेशल टीम प्रभारी को 10 अप्रेल तक मामले के मुख्य आरोपी बल्या जोशी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सक की खुदकुशी मामले में मुख्य आरोपी लालसोट की गुलाब कॉलोनी चांदसेन निवासी शिवशंकर उर्फ बल्या जोशी फरार चल रहा है। इसलिए सभी सीओ, थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी को अभियुक्त शिवशंकर जोशी को यथासंभव स्थान पर तलाश कर 10 अप्रैल तक गिरफ्तार करने और अभियोग में गठित स्पेशल जांच दल के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया है।
