जमवारामगढ़, 14 अप्रेल (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में श्री लक्ष्मी नारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला के तत्वावधान में टीम सुमन मीणा द्वारा प्रथम भारतीय कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुमन मीना ने अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने व संगठित संघर्ष के लिए आह्वान किया। साथ ही अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अंबेडकर के मूल मंत्रों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ.हरसहाय मीणा, पाँचूराम रैगर, रामपाल, दिनेश, पन्नालाल, प्रह्लाद,
राकेश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।